Sunita gupta

Add To collaction

दैनिक प्रतियोगिता हेतु लिखी 9 दिवस ,सिद्धिदात्री 2

दिवस ,9 सिद्धिदात्री मां 
//////////////////////////
भक्तों की बिगड़ी बनाने वाली मां।
,भक्तों के दुखड़े मिटाने वाली मां। 

करके तपस्या सिद्धिदात्री कहलाई।
शिव  वर  पाके मैया अति हरषाई। 
गौरी शिवशंकर को पाने वाली मां ।
भक्तों के दुखड़े,,,,,,,, 

दुष्टों  को  रहने  देती चैन  से नही।
दुष्ट कभी भाते मां को नेन से नही।
दुष्टों  को  जड़ से  हटाने वाली मां।
भक्तों के दुखड़े,,,,,,, 

अभिलाषा भक्तों की मां पूरी करती।
दरपे आने वालों की मां झोली भरती।
भक्तों  के  भावों  मे समाने वाली मां।
भक्तों के दुखड़े,,,,,,,,, 

क्वारी कन्याएँ जो भी मां ध्याती है।
अपने सुयोग्य माता से वर पाती है।
,मनवांछित वर को दिलाने वाली मां।
'सरिता'को भवपार लगाने वाली मां। 

सुनीता गुप्ता 'सरिता'कानपुर ।

   16
8 Comments

Khan

06-Oct-2022 11:58 PM

Bahut khoob 🙏

Reply

Bahut khoob 💐👍🌹

Reply

Gunjan Kamal

05-Oct-2022 07:12 PM

शानदार प्रस्तुति 👌🙏🏻

Reply